जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खाना बनाते समय हुए सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मकान की छत से मलबा गिरने के कारण हुआ। घायलों की पहचान मुन्नू (40, पुत्र सुलेमान), मेराज (14, पुत्र मुन्नू अहमद), साहिल (17, पुत्र सलीम) और समीना (पत्नी मुन्नू अहमद) के रूप में हुई है। सभी हिनौती गांव के निवासी हैं। गांव वालों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को घर से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पड़ोसी ने बताया कि परिवार घर में खाना बना रहा था, तभी अचानक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके के बाद ऊपर से मलबा गिरने से सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है, जिसे वाराणसी रेफर किया गया है, जबकि तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, ये चारों लोग मरियाहूं CSC से रेफर होकर आए हैं और सभी सिलेंडर ब्लास्ट के कारण झुलसे हैं। मुन्नू की हालत सबसे गंभीर है, जिन्हें वाराणसी भेजा जा रहा है। बाकी तीन घायलों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि सर्जन जल्द ही घायलों की जांच करेंगे।
https://ift.tt/H6uX49z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply