जौनपुर में राष्ट्रवादी पार्टी ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को एक मांग पत्र सौंपा। यह ज्ञापन आम जनता और किसानों से जुड़ी विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर दिया गया। मांग पत्र में नीलगाय द्वारा हर साल किसानों की फसलों को बर्बाद करने का मुद्दा उठाया गया। पार्टी ने इस समस्या से निपटने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। सड़कों की खराब स्थिति भी ज्ञापन का एक प्रमुख मुद्दा था। मड़ियाहूं से वारीगांव नेवादा रेलवे स्टेशन तक का संपर्क मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में बदल गया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। इसके अतिरिक्त, देवकली ग्रामसभा से निश्राइनपट्टी में भोलेनाथ मंदिर से पाल बस्ती तक लगभग 200 मीटर का रास्ता कई सालों से अनुपलब्ध है। पार्टी ने इस रास्ते पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। किसानों के हित में सिंचाई के लिए दिन में अधिक समय तक बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इससे ठंड के मौसम में किसानों के लिए सिंचाई करना आसान हो सकेगा। सुजानगंज बाजार स्थित ग्राम तिलहुआ में नाले पर बनी अधूरी पुलिया के निर्माण कार्य को पूरा करने की भी मांग की गई। यह पुलिया ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य मार्ग है।
https://ift.tt/LxQNH0M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply