जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुफ्तीगंज बाजार के पास बारातियों से भरी एक सफारी कार 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। उनकी पहचान बबलू सोनकर (लगभग 45 वर्ष), श्यामलाल सोनकर (लगभग 35 वर्ष) और राजू सोनकर (लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी वाराणसी से जौनपुर के धर्मापुर क्षेत्र के सेवई नाला स्थित इकौना गांव में लक्ष्मण की बेटी की शादी में शामिल होने आ रहे थे। हादसा उदीयासन मुफ्तीगंज के पास हुआ, जब अचानक सफारी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। तीनों मृतकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की सहायता सुनिश्चित की। लड़की के भाई गोलू सोनकर ने बताया कि वाराणसी से बारात उनके यहां आ रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि केराकत क्षेत्र के मुफ्तीगंज के पास हुई इस घटना में वाराणसी से एक परिवार शादी में शामिल होने आ रहा था। उन्होंने पुष्टि की कि सफारी गाड़ी काफी ऊंचाई से नीचे गिरी, जिसमें सवार तीन लोगों को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। एसपी ने यह भी बताया कि दो लोग घायल हुए हैं, जिनका समुचित इलाज चल रहा है, जबकि परिजन अपनी संतुष्टि के लिए एक अन्य घायल को निजी अस्पताल ले गए हैं।
https://ift.tt/ehGEg9s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply