जौनपुर में अखिल भारतीय यादव महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। महासभा ने चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है। यह ज्ञापन प्रदेश महासचिव कमलेश यादव के नेतृत्व में शनिवार को दिया गया। महासभा के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने बताया कि चाइनीज मांझा मानव जीवन, पक्षियों और जानवरों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इससे होने वाली दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। यादव ने इस मांझे को सड़कों पर चलने वाले लोगों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए विशेष रूप से खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत धारदार और मजबूत होता है। उन्होंने जौनपुर की एक घटना का जिक्र किया, जहां 40 वर्षीय संदीप तिवारी की मांझे से गला कटने के कारण मृत्यु हो गई थी। महासभा ने यह भी बताया कि चाइनीज मांझे के निर्माण में उपयोग होने वाले रासायनिक पदार्थ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं। यह मांझा पूरी तरह से नष्ट नहीं होता, जिससे प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण को लंबे समय तक क्षति पहुंचती है। कमलेश यादव ने ज्ञापन के माध्यम से चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर कड़ी निगरानी रखने की मांग दोहराई। उन्होंने आम जनता को इसके खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सकेश यादव, पूर्व जिला महासचिव धर्मेन्द्र यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष अखिलेंद्र, प्रेम प्रकाश यादव, अनिल यादव, कन्हैया यादव, पवन कुमार, अनुराग यादव, अमन यादव, सर्वजीत यादव और विनोद यादव सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
https://ift.tt/0qBL2FO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply