जौनपुर जिले में रविवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जिले का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर मात्र 30 मीटर रह गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 279 पर पहुंच गया। जिले में देर रात से ही कोहरा छाया हुआ था। 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगा है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को आवागमन के लिए अपनी गाड़ियों की लाइटों का उपयोग करना पड़ा। कोहरे के कारण वाहनों की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है। इससे लोगों को सावधानीपूर्वक यात्रा करनी पड़ रही है। सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने घने कोहरे के मद्देनजर लोगों के लिए सचेत रहने के निर्देश जारी किए हैं। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग आवागमन के लिए वाहनों की लाइटों का उपयोग करें, फॉग लाइट लगवाएं और निर्धारित गति से कम रफ्तार पर वाहन चलाएं ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
https://ift.tt/W5nZjit
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply