DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जॉर्जिया में बरेली के MBBS छात्र की मौत:पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिरा, शव लाने को दूतावास से मदद की लगाई गुहार

बरेली के देवरनिया क्षेत्र स्थित रहपुरा गनीमत गाँव के 24 वर्षीय मेडिकल छात्र मोहम्मद सफ़वान की जॉर्जिया में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। रविवार सुबह यूनिवर्सिटी के पास पहाड़ी इलाके में दोस्तों के साथ घूमते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सफ़वान जॉर्जिया की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र थे। उन्होंने 2021 में अपनी पढ़ाई यूक्रेन में शुरू की थी, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद उन्हें जॉर्जिया शिफ्ट होना पड़ा था। मृतक के पिता इरफान अहमद, जो पुलिस विभाग से रिटायर्ड दरोगा हैं, बेटे की मौत की खबर सुनकर टूट गए। उन्होंने बताया-हमने उसे डॉक्टर बनाने का सपना देखा था। वह घर का सहारा था, सारी उम्मीदें उसी से थीं। परिवार में चार बच्चे हैं। सफ़वान तीसरे नंबर पर थे। उनकी दो बहनें शादीशुदा हैं, जबकि छोटे भाई मुआज़ भी जॉर्जिया में पढ़ रहे थे और कुछ दिन पहले ही भारत लौटे थे। परिवार अब सफ़वान के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए कागजी औपचारिकताओं और दूतावास की प्रक्रियाओं में जुटा है। परिजनों ने केंद्र सरकार और जॉर्जिया स्थित भारतीय दूतावास से जल्द से जल्द शव भारत लाने की अपील की है, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। गाँव रहपुरा गनीमत में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने सफ़वान को एक होनहार, मिलनसार और मददगार युवा बताया, जिसकी असमय मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।


https://ift.tt/pmZVico

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *