नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का उद्घाटन कार्यक्रम अचानक टाल दिया गया है। एयरड्रोम लाइसेंस न मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया। जैसे ही कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिली, इवेंट कंपनी ने टेंट, मंच, पंडाल और कुर्सियों सहित पूरी सामग्री हटाना शुरू कर दिया। जहां कुछ दिन पहले तक भव्य तैयारियां चल रही थीं, अब पूरा स्थल खाली कराया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां लगभग पूरी थीं, लेकिन नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की सुरक्षा और तकनीकी औपचारिकताओं की अंतिम मंजूरी लंबित है। इसी वजह से एयरड्रोम लाइसेंस जारी नहीं हो पाया, जो किसी भी एयरपोर्ट के संचालन की अनिवार्य शर्त है। अधिकारियों का कहना है कि लाइसेंस जारी होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में जेवर एयरपोर्ट को संचालन की अनुमति मिल जाएगी। लाइसेंस मिलने के बाद ही उद्घाटन की नई तारीख घोषित की जाएगी। सूत्रों का मानना है कि 16 दिसंबर से शुरू हो रहे खरमास को देखते हुए भी उद्घाटन जनवरी के मध्य तक टाला जा सकता है, क्योंकि इस अवधि में शुभ कार्य नहीं किए जाते।
https://ift.tt/bZCFn1k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply