संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया और मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई। लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। इन आयोजनों का उद्देश्य नागरिकों को संविधान के महत्व और मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। इसके बाद उन्होंने सभी को भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई। संविधान की प्रस्तावना इस प्रकार है: “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/8JOBm6D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply