जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एनएचएआई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राष्ट्रीय राजमार्ग–27 की बदहाल स्थिति और अनाधिकृत कटों पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनते हैं, इसलिए इन्हें किसी भी हालत में खुला नहीं छोड़ा जाएगा। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एनएच-27 पर बने सभी अवैध कटों को तत्काल और स्थायी रूप से बंद किया जाए ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को खत्म किया जा सके। बैठक में मौजूद एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर बने सभी अनधिकृत कटों को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और गड्ढा मुक्त अभियान तेज़ी से जारी है। अधिकारियों की इस जानकारी पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि केवल अस्थायी बंदी पर्याप्त नहीं है। उन्होंने आदेश दिया कि इन्हें आगामी दिनों में स्थायी रूप से बंद कर राजमार्ग को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात के लिए अनुकूल बनाया जाए। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने एनएचएआई को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर पूरा एनएच-27 गड्ढा मुक्त हो जाना चाहिए। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है और राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर गड्ढों का मौजूद होना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। जिलाधिकारी ने राजमार्ग पर यातायात सुरक्षा मानकों को पूरी गंभीरता से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि सड़क मरम्मत, साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन जैसे कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम नेहा ब्याडवाल सहित एनएचएआई के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/oWFbTKk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply