अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर होने वाले ध्वजारोहण महोत्सव के लिए जालौन से 26 श्रद्धालु रवाना हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद विहिप द्वारा चयनित इन लोगों को सोमवार को उरई नगर से विधिवत विदा किया गया। ये श्रद्धालु 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे। यह ध्वजारोहण महोत्सव 25 नवंबर, पंचमी के शुभ पर्व पर राम मंदिर के शिखर पर होगा। बताया जा रहा है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और कई प्रमुख संत-महंत उपस्थित रहेंगे। यह धार्मिक ध्वजा सनातन परंपरा, धर्म और आस्था का प्रतीक होगी। जालौन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इन 26 श्रद्धालुओं का चयन किया गया है। इसमें राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई। रवाना होने से पहले, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री आचार्य तेज ने पदाधिकारियों के साथ सभी प्रतिभागियों को पुष्प माला पहनाकर और तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं। विहिप प्रतिनिधियों ने इस अवसर को जालौन जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। बस के रवाना होने से पहले पूजा-अर्चना की गई और रामनाम के जयघोष के बीच सभी अयोध्या की ओर प्रस्थान कर गए। प्रतिभागियों ने इस दिव्य अवसर पर सीधे राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण का साक्षी बनने पर उत्साह व्यक्त किया।
https://ift.tt/fMtixGL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply