जालौन के कोंच कस्बे में 29 नवंबर की रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच के सामने दूध लदी पिकअप और ई-रिक्शा की भिड़ंत में घायल छह लोगों में से रविवार को दूसरी महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा 29 नवंबर की रात को हुआ था। सीएचसी के सामने सड़क से गुजर रही दूध से भरी पिकअप का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे सवारियों से भरे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में सवार परिवार के पांच लोग और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में राजकुमारी (52), अनीता (55), शालू (40), वैभव (15), अनिल (55) और ई-रिक्शा चालक मंगल सिंह (35) शामिल थे। सभी घायलों को पहले कोंच सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें झांसी और कानपुर रेफर कर दिया गया था। हादसे में सबसे पहले अनीता की 1 दिसंबर को झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अब पिकअप की टक्कर में गंभीर रूप से घायल राजकुमारी उर्फ मुटरो द्विवेदी (55), निवासी पटेल नगर, सागर ताल के पास, ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी। राजकुमारी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में शोक का माहौल है। हादसे से घायल अन्य लोगों का इलाज अभी भी जारी है। अनीता के भाई अनिल ने घटना के तुरंत बाद ही पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।
https://ift.tt/9wipv1e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply