जालौन जिले में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। मंगलवार को कालपी और उरई तहसील सभागार में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इन बीएलओ ने निर्धारित अंतिम तिथि 4 दिसंबर से पहले ही अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में SIR कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था। कालपी विधानसभा क्षेत्र 220 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन महिला बीएलओ को सम्मानित किया गया। इनमें भाग संख्या 413 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना तिवारी, भाग संख्या 326 की पंचायत सचिव सोनम यादव और भाग संख्या 381 की पंचायत सचिव सोनम वर्मा शामिल हैं। एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने महिला बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी समयबद्धता, निष्ठा और जिम्मेदारी अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जोर दिया कि नामावली पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में तेजी और पारदर्शिता दोनों आवश्यक हैं, और इन बीएलओ ने इसका उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार, उरई विधानसभा क्षेत्र 221 (अ0जा0) में भी तीन पुरुष बीएलओ को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनमें भाग संख्या 168 के शिक्षामित्र देवेंद्र कुमार, भाग संख्या 420 के सहायक अध्यापक वैभव कुमार शुक्ला और भाग संख्या 115 के सहायक अध्यापक सुदामा चक शामिल हैं। उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नेहा व्याड्याल ने इन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने गणना प्रपत्र 4 दिसंबर की समय सीमा से पहले अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने और योग्य मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का निर्बाध उपयोग करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक मतदाता की जानकारी सही रूप से शामिल होना बेहद जरूरी है और इसके लिए जनसहयोग अनिवार्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला बीएलओ के इस उत्कृष्ट कार्य से अन्य बीएलओ भी प्रेरित होकर अभियान में तेजी लाएंगे।
https://ift.tt/Pet8Ywl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply