जालौन पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे और प्रत्येक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आटा और कदौरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम अपराध रोकथाम, संदिग्धों की चेकिंग और वांछित अपराधियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आटा थाना में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 160/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित आरोपी क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दो टीमों का गठन किया। पहले से दर्ज हैं कई मामले पहली टीम ने आटा थाना क्षेत्र की हरिशंकरी पुलिया के पास दबिश दी और करमचंद्रपुर निवासी 26 वर्षीय पिंटू सिंह पुत्र इन्दल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी टीम ने कदौरा थाना क्षेत्र के करमचंद्रपुर में छापेमारी कर 25 वर्षीय शीलू सिंह पुत्र पहलवान सिंह को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। पिंटू सिंह के खिलाफ दो और शीलू सिंह के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। सीओ कालपी अवधेश कुमार ने बताया कि ये दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को मजबूती मिली है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
https://ift.tt/yiNuYVA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply