जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ा में दो माह के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया है। बच्चे के पिता धीरेंद्र का कहना है गांव के अन्य बच्चों के साथ उनके बेटे कृष्णा को गुरुवार को गांव में वैक्सीन लगी थी, जिससे बेटे को फीवर आया, रात में उसकी मौत हो गई, हुई, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों हरकत में आ गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वही स्वास्थ्य विभाग जांच में जुट गया। परिजनों के अनुसार, गुरुवार को एएनएम कांति देवी द्वारा गांव में कुल पांच बच्चों को वैक्सीन लगाई गई थी, जिनमें से चार बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं, जबकि धीरेंद्र के दो माह के पुत्र कृष्णा को रात में फीवर आया और गुरुवार की रात को दम तोड़ दिया। मृतक के पिता का कहना है कि उनका बच्चा वैक्सीन लगने से पहले बिल्कुल स्वस्थ था और टीका लगने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और फ्रेवर आया, जिसके बाद उसकी मौत हुई। घटना की जानकारी मिलते ही कैलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारण की पुष्टि की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इधर, स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। पिण्डारी पीएचसी के अधीक्षक डॉ. कमलेश राजपूत ने बताया कि बच्चे को जिस वैक्सीन से टीकाकरण किया गया था उससे और भी बच्चों का टीकाकरण किया गया, और सभी बच्चे स्वस्थ्य है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मृत्यु का कारण क्या रहा।
https://ift.tt/z6oIDWc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply