जालौन के उरई शहर में मंगलवार रात एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। राजेंद्र नगर मोहल्ले के अमन (21) की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, अमन हनुमान चबूतरे के पास अंडे की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना से कुछ देर पहले उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। जिसके बाद वह गुस्से में दुकान छोड़कर चला गया। पिता हरगोविंद ने बताया कि अमन शराब पीने का आदी था। कई बार समझाने के बावजूद अपनी आदत नहीं छोड़ पाया। मंगलवार शाम को भी उसने दुकान पर अधिक शराब पी ली थी। जिससे वह झगड़ालू हो गया। नाराज होकर मोहल्ले से बाहर चला गया। रात करीब आठ बजे अमन करमेर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा। वहां उसने अचानक एक ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। देर शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जीआरपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पिता ने बताया कि बेटे की शराब की लत से वे परेशान थे और कई बार उसके इलाज कराने की कोशिश की थी। लेकिन वह तैयार नहीं हुआ।
https://ift.tt/BEaQI8l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply