जालौन के कोंच कोतवाली के नया पटेल नगर स्थित रामकुण्ड कॉलोनी इलाके में रविवार सुबह किराए के मकान में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। जिस महिला ने फांसी लगाकर जान दी उसका नाम सौरवी पटेल (30 वर्ष) पत्नी भैय्यन, निवासी ग्राम फुलेला, थाना कैलिया है। सौरवी की शादी को लगभग 11 वर्ष हो चुके थे। कुछ समय से वह अपने पति के साथ रामकुण्ड कॉलोनी में किराए के एक मकान में रह रही थी। बताया गया कि जिस मकान में वह रह रही थी, वहां दो दिन बाद मकान मालिक के परिवार में शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही यह दु:खद घटना घटित हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो लोगों को शक हुआ। अंदर झांककर देखने पर सौरवी कमरे में फंदे पर लटकी मिली। यह दृश्य देखकर परिवार और पड़ोसी स्तब्ध रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मंडी चौकी प्रभारी नीतीश प्रधान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मृतका के परिजनों, पति और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों द्वारा भी कुछ स्पष्ट नहीं बताया है, कुछ लोगों को कहना है कि सौरवी मानसिक रूप से परेशान थी जबकि अन्य परिजनों को कहना है कि वह बिल्कुल ठीक थी, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
https://ift.tt/x4WcFwd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply