जालौन के कोंच-कैलिया मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। साइकिल से सब्जी लेकर घर लौट रहे व्यक्ति को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है। मृतक की पहचान खैरी, थाना कैलिया, कोंच निवासी अशोक याज्ञिक (52) पुत्र रतिराम के रूप में हुई है। अशोक मंगलवार शाम को कोंच बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। घमूरी और खैरी के बीच पहुंचने पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अशोक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल अशोक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने अशोक याज्ञिक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अशोक याज्ञिक खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस टक्कर मारकर फरार हुए बाइक सवार की तलाश में जुटी है।
https://ift.tt/ISYEWC2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply