जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के बिजुआपुर दिवारा गांव में शनिवार देर रात ग्राम प्रधान हेमलता के पति गोविंद पाल (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि गोविंद ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात गोविंद पाल की हालत बिगड़ने पर उन्होंने अपने छोटे भाई रविन्द्र को फोन कर मदद मांगी। फोन पर गोविंद ने अपनी गंभीर स्थिति बताते हुए बचाने का आग्रह किया। रविन्द्र तुरंत मौके पर पहुंचे और गोविंद को आनन-फानन में जिला अस्पताल औरैया ले जाया गया। औरैया में हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। हालांकि, दुर्भाग्यवश कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही गोविंद ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी हेमलता वर्ष 2021 से ग्राम प्रधान के पद पर हैं। पति की अचानक हुई मृत्यु से परिवार में गहरा सदमा है। ग्रामीणों के मुताबिक, गोविंद ने जहर खाने की बात कही थी, लेकिन उनकी मृत्यु का वास्तविक कारण अभी तक आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना की जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंचाई गई। कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि उनके पास अब तक इस संबंध में कोई सूचना या तहरीर नहीं आई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और पूरे प्रकरण की जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी। प्रधान पति की अचानक हुई मृत्यु से क्षेत्र में कई सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने गोविंद के तनाव में होने की आशंका व्यक्त की है, जिसकी वजह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
https://ift.tt/mfijEAu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply