जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मौत हो गई। यह हादसा बोहदपुरा–कुकरगांव मार्ग पर हुआ। बिनौरा गांव निवासी 47 वर्षीय भूरे पुत्र रामसिंह धान बेचकर गल्ला मंडी जालौन से अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, भूरे जैसे ही बोहदपुरा और कुकरगांव के बीच पहुंचे, तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलट गया। इस दुर्घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में भूरे मदद के लिए पुकारते रहे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटना लगभग शाम 4:30 बजे हुई थी, लेकिन सूचना देने के बाद भी करीब 5 बजे तक पुलिस या एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसी दौरान रेंढ़र थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी वहीं से गुजरी, लेकिन वह भी नहीं रुके। समय पर उपचार न मिलने के कारण घायल किसान की मृत्यु हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मदद मिल जाती, तो भूरे की जान बच सकती थी। उन्होंने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कथित लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। सूचना मिलने के बाद उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया। मृतक किसान भूरे अपने परिवार के मुख्य सहारा थे। उनकी अचानक मौत से परिवार में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/95QCg3T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply