DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जालौन पुलिस ने 396 मोबाइल बरामद किए:72 लाख कीमत के फोन मालिकों को सौंपे, नवंबर में प्रदेश में नंबर-1

जालौन पुलिस ने मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जनवरी 2025 से अब तक कुल 396 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान ने जनपद की पुलिस छवि को मजबूत किया है। यह कार्रवाई थाना साइबर क्राइम यूनिट और जिले की सभी कोतवाली/थानों द्वारा की गई। बरामद किए गए इन मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया है। अपना मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, और उन्होंने पुलिस की तत्परता व संवेदनशीलता की सराहना की। नवंबर 2024 में, मोबाइल रिकवरी पोर्टल (CEIR PORTAL) के माध्यम से 77 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक ट्रेस किए गए। इन फोनों की बाजार कीमत करीब 12.50 लाख रुपये आंकी गई है। इन मोबाइलों को भी औपचारिक प्रक्रिया के तहत उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया। लगातार बढ़ते साइबर अपराधों के बीच, मोबाइल ट्रेसिंग और रिकवरी के इस अभियान ने जालौन पुलिस को उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान दिलाया है। इस उपलब्धि से न केवल मोबाइल स्वामियों को राहत मिली है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों का भरोसा भी बढ़ा है। नागरिकों ने पुलिस की मेहनत और ईमानदार प्रयासों के लिए साइबर टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से उनका कीमती डेटा, संपर्क और महत्वपूर्ण दस्तावेज वापस मिल गए हैं। जालौन पुलिस की यह सफलता तकनीक के आधुनिक उपयोग और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।


https://ift.tt/Isv63cS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *