DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जालौन के रामजी द्विवेदी सुप्रीम कोर्ट पैनल अधिवक्ता नियुक्त:भारत सरकार ने तीन साल के लिए सौंपा दायित्व

जालौन जनपद के माधौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम ऊंचा (भीमनगर) निवासी युवा अधिवक्ता राम जी द्विवेदी को भारत सरकार के कानून मंत्रालय ने एक बड़ा दायित्व सौंपा है। राष्ट्रपति के आदेश से जारी अधिसूचना में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में केंद्र सरकार के पैनल अधिवक्ता (Group Panel Counsel) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी। इस उपलब्धि से जनपद में खुशी का माहौल है और स्थानीय लोगों द्वारा राम जी द्विवेदी को बधाइयां मिल रही हैं। भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय, विधि विभाग (Judicial Section) द्वारा जारी आदेश संख्या No.J-11017/26/2025-Judicial/E.166742 में यह नियुक्ति की गई है। आदेश के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लंबित व आने वाले मामलों की पैरवी के लिए चुने गए अधिवक्ताओं की सूची ‘टेबल X’ में देशभर से 90 नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें राम जी द्विवेदी का नाम 90वें क्रम पर दर्ज है। राम जी द्विवेदी ने 10 वीं की शिक्षा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जालौन और 12 वीं की परीक्षा ग्वालियर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एल.एल.बी. की डिग्री जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से तथा एल.एल.एम. की डिग्री भोपाल से हासिल की। जुलाई 2020 में उन्होंने बार काउंसिल में पंजीकरण कराया और अधिवक्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। मामलों की वकालत का दायित्व दिसंबर 2024 में वे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य बने और लगातार अपनी विधिक क्षमता, निष्ठा तथा उत्कृष्ट पैरवी के दम पर उन्होंने अल्प अवधि में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। कानून मंत्रालय द्वारा चयनित पैनल वकीलों को देश के सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार की ओर से मामलों की वकालत का दायित्व सौंपा जाता है। यह नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि जनपद जालौन के लिए गौरव का क्षण है। ग्राम ऊंचा (भीमनगर) के लोग तथा जनपद के अधिवक्ता समुदाय इस उपलब्धि को जालौन के युवाओं के लिए प्रेरणा मान रहे हैं। राम जी द्विवेदी की नियुक्ति से स्थानीय स्तर पर भी खुशी की लहर है।


https://ift.tt/7yV8FX2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *