बहराइच जिले के हरदी इलाके में रमवापुर खुर्द गांव में जहरीला फल खाने से पांच बच्चों की तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रमवापुर गांव के 10 वर्षीय शिवा और 15 वर्षीय सूरज, जो गंगापुर विद्यालय के छात्र हैं, अपने तीन अन्य साथियों के साथ टहलने निकले थे। रास्ते में लगे ‘हदसन’ के पेड़ से जहरीला फल तोड़कर खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। बच्चों की तबियत बिगड़ने की सूचना पर परिजन उन्हें महसी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरज और शिवा को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों द्वारा दोनों का इलाज जारी है।
https://ift.tt/jkH2Dx9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply