बलरामपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय घुघुलपुर में बुधवार को ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा आठ और नौ के 25 विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत के विभिन्न पदाधिकारियों और ग्रामीण नागरिकों की भूमिकाएं निभाईं। सरपंच की भूमिका आराध्या सिंह कलहंस ने, सचिव की संदीप पासवान ने, रोजगार सेवक की एकाग्र पाठक ने, हेडमास्टर की वली हसन ने और कृषि सहायक की कृपा शंकर ने निभाई। लगभग पच्चीस मिनट के इस मंचन में विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने आदर्श ग्राम पंचायत में युवाओं की भूमिका, पारदर्शिता, स्थानीय समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पंचायती राज संस्थाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, नेतृत्व क्षमता विकसित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक विज्ञान के शिक्षक महमूदुल हसन ने उद्देश्य और प्रतिभागियों का परिचय देकर की। मंचन के दौरान महिला स्वास्थ्य एवं बाल विकास, कृषि संकट, प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता, गांव में रोजगार के अवसर, सड़कों की स्थिति और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक घुघुलपुर के प्राचार्य एस. पी. शुक्ला ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं और उनके समाधान के तरीकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हैं। विद्यालय की प्राचार्या गीता मिश्रा ने बताया कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक संस्थाओं की समझ बढ़ाती हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करती हैं। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य महेंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने ग्राम सभा की विभिन्न भूमिकाएं निभाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव किया है, जो उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
https://ift.tt/1wgPv7K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply