DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जरूरतमंदों के लिए वस्त्रदान अभियान जारी:दैनिक भास्कर एप शिक्षण संस्थानों के सहयोग से जुटा रहा है कपड़े, जरूतरमंदों तक पहुंचाए जाएंगे

जरूरतमंदों को भीषण सर्दी में राहत पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर एप का वस्त्रदान अभियान लगातार जारी है। स्कूलों के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में शुक्रवार को भारी मात्रा में ऊनी गर्म कपड़े एकत्रित किए गए। दैनिक भास्कर ने स्कूलों में गर्म कपड़े के एकत्रित करने के लिए बॉक्स रखवाए थे, जिसमें स्कूल संचालकों ने कपड़े दान किए। भास्कर इन कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा। रतनलाल नगर के हरमिलाप मिशन स्कूल में मैनेजर अमरजीत भाटिया और प्रिंसिपल राजीव आनंद के साथ शिक्षक जितेंद्र शर्मा, कोमल सक्सेना, मनीषा धीर, निशा यादव, नीता वर्मा, अनुराग बाजपेयी अभियान में जुटे हैं। श्यामनगर के श्रीओमर वैश्य विद्यापीठ माध्यमिक परिषद पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल रजनी अग्रवाल के साथ शिक्षक नीति शर्मा, आरती गुप्ता, मोनिका मेहरोत्रा, अंशुल मिश्रा और आकाश अभियान में जुटे हैं। गोपाल नगर के देहरादून पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल आशीष शुक्ला के साथ शिक्षक श्वेता, ज्योति, महिमा, अर्चना, अनीता और मेघना वस्त्र अभियान में शामिल हुई। गोपाल नगर के प्रियदर्शिनी पब्लिक इंटर कालेज में प्रिसिंपल अर्जुन कुमार यादव के साथ शिक्षक सुरभि श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा, दीपक, बीना सविता, आलोक पाठक अभियान में शामिल हुए। गोपाल नगर के जिगना स्मारक महर्षि दयानंद शिक्षा केंद्र इंटर कालेज में प्रिसिंपल डॉ विजयलक्ष्मी मिश्रा के साथ शिक्षक डॉ चंद्रकेश मिश्रा, रीना श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, संदीप और जयश्री पांडेय अभियान में शामिल हुए। गोपाल नगर के ज्ञानस्थली एकेडमी में प्रिसिंपल सरिता सिंह के साथ शिक्षक सुनील यादव, प्रशांत यादव, मोहित गुप्ता और महेंद्र कुमार शामिल हुए। नीरपुर कैंट के डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल गजाला अहमद के साथ शिक्षक मंसूर अहमद, सिमरन यादव, गरिमा राय, रोली यादव, गौसिया बानो, फरहा नाज, समरा इस्लाम शामिल हुए। सिविल लाइंस स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में प्रिसिंपल रिचा खुल्लर के साथ शिक्षक शिवम राठौड़, गौरव शुक्ला, विविध त्रिपाठी, उपासना श्रीवास्तव, पूर्णिमा दीक्षित, जान्हवी सिंह, जोहेब अंसारी भास्कर के अभियान से जुड़े। विकास नगर स्थित जय नरायण विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रिसिंपल सुनील कुमार त्रिपाठी के साथ शिक्षक सुशील शुक्ला, आलोक द्विवेदी, विवेक आनंद श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव और प्रज्ञा मिश्रा शामिल हुए। सर्वोदय नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल मंजू पासवान के साथ शिक्षक योगिता लांबा, विनी भसीन, कृति त्रिवेदी, नुपुर जायसवाल, आभा बाजपेयी, जया मक्कड़ और निधि बहरी अभियान में शामिल हुए। रतनलाल नगर स्थित रोज बर्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल की प्रिसिंपल हिना मगन के साथ शिक्षक अना खैर, दीपिका, पूजा शर्मा और अंकिता अभियान से जुड़े।


https://ift.tt/Uem8gF3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *