हापुड़ के मोहल्ला कलेक्टर गंज में एक स्टेशनरी कारोबारी की जान उस समय बच गई जब अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके उद्यमी मित्र ने सूझबूझ दिखाते हुए सीपीआर दिया। फिलहाल वह स्वस्थ बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कलेक्टर गंज निवासी व्यापारी राजीव कुमार अपने मित्र धीरज चुग के साथ एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। कार से उतरकर घर की ओर बढ़ते समय राजीव कुमार अचानक जमीन पर गिर पड़े। उनकी सांसों की गति तेजी से कम होने लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को भांपते हुए धीरज चुग ने बिना देर किए तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धीरज ने लगभग आधे मिनट तक लगातार सीपीआर दिया, जिसके बाद राजीव की सांसें धीरे-धीरे सामान्य होने लगीं। स्थानीय लोगों ने भी सहायता की और तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई। राजीव कुमार को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर देखभाल के लिए मेरठ के एक हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार, वर्तमान में राजीव कुमार की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद मोहल्ले में धीरज चुग की समझदारी और त्वरित कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है। यदि समय रहते सीपीआर न दिया जाता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। परिजनों ने धीरज चुग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ ने राजीव की जान बचाई।
https://ift.tt/a3iHjLs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply