कुरावली थाना क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। नंगला छिदू (लखौरा) निवासी जगदीश सिंह ने कुरावली थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे गांव के ही रोहित पुत्र महेश, रवी पुत्र महेश, नीरज पुत्र गया प्रसाद और राकेश पुत्र गया प्रसाद ने जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज की। जब जगदीश सिंह ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में जगदीश सिंह को गंभीर चोटें आईं और आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो वायरल होते ही थाना प्रभारी ललित भाटी ने तुरंत संज्ञान लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बिना देरी किए मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम आगे की जांच में जुटी है और मामले को जल्द ही निष्पक्ष रूप से निपटाने का आश्वासन दिया गया है।
https://ift.tt/ZbCVxfq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply