फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र के जरारी गांव में बुधवार रात जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पथराव से पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। जरारी निवासी तनवीर और हासिम के बीच गांव में दो डिस्मिल भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बुधवार रात करीब नौ बजे दोनों पक्ष गांव के ही नदीम की चाय व किराना की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान भूमि पर कब्जे को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिससे विवाद और बढ़ गया। इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया और फायरिंग भी की गई। इस घटना में एक पक्ष से अमरुद्दीन और चंदा, जबकि दूसरे पक्ष से हासिम, अनस और साजिद घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी और थाना पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने सभी पांचों घायलों को तत्काल सीएचसी कमालगंज भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से एक हासिम ने फायर करने का भी आरोप लगाया है हालांकि, थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पथराव होते दिख रहा है, लेकिन फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/TtD2Rhe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply