कानपुर देहात में शनिवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का 230वां आयोजन किया गया। जिले के एक शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मेले में सभी आयु वर्ग के मरीजों की जांच, सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग और गंभीर रोगों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में कुल 65 चिकित्सक और 123 पैरा-मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया था। पूरे जिले में कुल 1812 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 1210 पुरुष, 1097 महिलाएं और 505 बच्चे शामिल थे। मेले में 1164 मरीजों के रक्त, मूत्र और अन्य परीक्षण किए गए। किसी भी मरीज में संक्रामक बीमारी से संबंधित कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 161 मरीजों को परामर्श दिया। मेले में पहुंची 22 गर्भवती महिलाओं की जांच में 18 हाई-रिस्क गर्भावस्था के मामले सामने आए, जिन्हें तत्काल जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके अतिरिक्त, 57 नवजात शिशुओं की जांच की गई, जिनमें 5 बच्चे कम वजन के पाए गए। 62 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। मेले के दौरान 111 गंभीर रोगों के मरीज चिन्हित किए गए, जिनमें 73 गैर-संचारी रोग (NCD) और 48 टीबी के संदिग्ध मरीज शामिल थे। 42 वृद्ध महिलाओं का अस्थि-घनत्व परीक्षण किया गया, जिसमें से 5 महिलाएं ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रसित पाई गईं। 14 मरीजों को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। दिनभर चले मेले में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों और विशेषज्ञ टीमों ने अलग-अलग केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
https://ift.tt/NomGSfh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply