DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जन आरोग्य मेले में लापरवाही, सीएमओ सख्त:देवरिया में बीसीपीएम और बीपीएम का वेतन रोका, नोटिस जारी

देवरिया में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के प्रति आशा कार्यकर्ताओं और प्रबंधन कर्मियों की लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को पीएचसी खुखुन्दु, मईल और चेरो के औचक निरीक्षण के दौरान मरीजों की कम संख्या और प्रचार-प्रसार की कमी पाए जाने पर सीएमओ ने सलेमपुर, भलुअनी और भागलपुर क्षेत्र के बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर) व बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) का वेतन रोकने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में सीएमओ सबसे पहले पीएचसी खुखुन्दु पहुंचे। यहां ओपीडी रजिस्टर में केवल 15 मरीज दर्ज थे और परिसर की साफ-सफाई भी असंतोषजनक पाई गई। स्टाफ ने शिकायत की कि क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताएं मेले में रुचि नहीं ले रही हैं और मरीजों को आने के लिए प्रेरित नहीं कर रही हैं। इस गंभीर लापरवाही पर सीएमओ ने संबंधित बीसीपीएम को फोन पर फटकार लगाई और उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया। उन्होंने मेले के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इसके बाद सीएमओ पीएचसी मईल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले, लेकिन ओपीडी में दर्ज 14 मरीजों में से एक भी मरीज मौके पर नहीं था। अस्पताल में फर्श टूटा हुआ पाया गया, जिस पर सीएमओ ने एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) को तुरंत मरम्मत कराने का निर्देश दिया। यहां भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाने में उदासीनता की शिकायत मिली, जिसके आधार पर बीसीपीएम भागलपुर का वेतन रोकने और उन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। अंत में सीएमओ पीएचसी चेरो पहुंचे, जहां मेले में केवल 26 मरीज पंजीकृत मिले और परिसर में सन्नाटा पसरा था। लैब के निरीक्षण में एलटी (लैब टेक्नीशियन) ने माइक्रोस्कोप की लाइट खराब बताई, लेकिन सीएमओ ने स्वयं जांच कर उसे सही पाया। इस पर एलटी को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए गए। यहां भी आशा कार्यकर्ताओं की उदासीनता सामने आई, और बीसीपीएम व बीपीएम दोनों के फोन बंद मिले। इस पर दोनों का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ कार्तिक पांडेय भी मौजूद रहे।


https://ift.tt/VKAYidG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *