शामली जनपद की पुलिस लाइन में यातायात माह के दौरान छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों से सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करने की अपील की। यह रैली प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नवंबर माह में मनाए जा रहे यातायात माह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। आज की जागरूकता रैली को शामली के एसपी एनपी सिंह ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वीवी इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। समापन अवसर पर एडिशनल एसपी सुमित शुक्ला ने सभी को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर प्रकाश डाला। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न पहनने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों के साथ-साथ गलत दिशा में चलने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की यात्रा को सुरक्षित बनाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, ताकि हर व्यक्ति सुरक्षित माहौल में अपनी यात्रा पूरी कर सके। इसी उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है।
https://ift.tt/soAvZdu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply