प्रतापगढ़ देहात कोतवाली क्षेत्र में एटीएल के पास एक छात्र का शव मिलने के मामले में परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। मृतक छात्र आकाश यादव के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब उसे घर लाया गया, तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जानकारी के अनुसार, रानीगंज थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा हरनाहर गांव निवासी उदय राज यादव सऊदी अरब में रहते हैं। उनका 22 वर्षीय बेटा आकाश यादव घर का इकलौता चिराग था, जिसकी चार बहनें भी हैं। आकाश दो दिन पहले एक शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रात में आकाश को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। संभावित स्थानों पर तलाश के बाद मंगलवार सुबह रानीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कुछ ही देर बाद देहात कोतवाली इलाके में लखनऊ-वाराणसी हाईवे किनारे एटीएल मैदान की झाड़ियों में आकाश का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, जिसके चलते बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस कटरा मेदनीगंज और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। मृतक के मोबाइल फोन से परिजनों से संपर्क किया गया था।
https://ift.tt/Hehbxo7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply