बदायूं में तीन छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस घटना में दूसरे समुदाय के चार छात्रों पर तीन छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाने का आरोप है। पुलिस ने मामले में आज दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं, इस मामले में शामिल दो अन्य छात्र अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इन फरार छात्रों के पिता को इस मामले में पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब जनिए पूरा मामला… उसहैत कस्बे में स्थित चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में यह पूरा मामला सामने आया है। 20 नवंबर (गुरुवार) को कक्षा 7 की तीन छात्राएं इंटरवल के दौरान स्कूल की छत पर गई थीं। जब वे नीचे लौट रही थीं, तभी कक्षा 7 और 8 के चार छात्रों ने उनकी क्लास में रखी पानी की बोतलें सीढ़ियों पर उन्हें पकड़वा दीं। छात्रों ने कहा— “तुम्हारी बोतलें क्लास में रह गई थीं, लो पानी पी लो।” लेकिन छात्राओं ने पानी नहीं पिया और छुट्टी होने के बाद घर लौट गईं। घर पहुंचकर जब उन्होंने रोज़ की तरह बोतल खाली की, तो उसमें से तेज बदबू आई। शक होने पर उन्होंने यह बात घरवालों को बताई। घरवालों का हंगामा, कार्रवाई न होने पर पहुंची शिकायत मामले की जानकारी मिलते ही छात्राओं के घरवाले स्कूल पहुंचे और स्टाफ से इसकी शिकायत की। अगले दिन यानी 21 नवंबर को भी स्कूल की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर 22 नवंबर को घरवालों ने इसकी शिकायत हिंदू संगठनों को दी। इसके साथ ही चारों छात्रों के खिलाफ उसहैत कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। करणी सेना का हंगामा, मामला साम्प्रदायिक रंग लेने लगा जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि आरोपी छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं और पीड़ित छात्राएं हिंदू समुदाय की, मामला गरम हो गया। 22 नवंबर को छात्राओं के घरवाले और करणी सेना के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। स्कूल मैनेजर विनोद कुमार ने इस घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि शिव सेवक गुप्ता और रामकिशोर करीब 100–125 लोगों के साथ स्कूल में घुस आए, स्टाफ से बदसलूकी की, एक छात्र को पीटा और घंटी बजवाकर जबरन स्कूल छुट्टी करवा दी। इससे बच्चे डरकर स्कूल से भाग गए। विनोद कुमार ने कहा— “मुझे इन लोगों से जान-माल का खतरा है। ये दोबारा कोई बड़ी घटना कर सकते हैं। पुलिस कार्रवाई जरूरी है।” बाथरूम में लिखते थे आपत्तिजनक बातें छात्राओं ने पुलिस को बताया कि चारों छात्र उन्हें आए दिन परेशान करते थे। रास्ता रोकते, छेड़छाड़ करते और कई बार स्कूल के बाथरूम की दीवार पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिख चुके थे। छात्रा के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपी छात्रों के पिता को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनकी पहचान— इशरत, मोहम्मद अहमद, साबिर अली और शराफत— के रूप में हुई है। अब दो छात्र गिरफ्तार, जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया पुलिस ने शनिवार को चारों छात्रों सहित दो अन्य छात्रों को थाने बुलाया। जांच के बाद सिर्फ दो छात्रों को गिरफ्तार दिखाया गया— इनमें एक छात्र कक्षा 7 और दूसरा कक्षा 8 का है।
दोनों का जिला अस्पताल में मेडिको-लीगल परीक्षण कराया गया। बाद में पुलिस उन्हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने ले गई। एसएचओ उसहैत अजयपाल सिंह ने बताया कि दो छात्रों की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें कोर्ट भेजा गया है। बाकी छात्रों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/EoCjSef
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply