DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

छत्तीसगढ़ ने यूपी पर 24 रन की बढ़त बनाई:सहारनपुर में कूच बिहार ट्रॉफी मैच चौथे दिन निर्णायक मोड़ पर

सहारनपुर में बीसीसीआई अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच मैच तीसरे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। मंगलवार शाम तक छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश पर 24 रन की बढ़त बना ली है, जिससे चौथे और अंतिम दिन कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। सुबह उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी 370 रन पर समाप्त की। टीम के बल्लेबाज कार्तिकेय सिंह ने सर्वाधिक 88 रन बनाए, जबकि यश ने 15 रन का योगदान दिया। इस तरह उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ पर पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल की थी। छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी में मो. फैज़ खान ने 3 विकेट लिए। धनंजय नायक और विधान जैन को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी में पिछड़ने के बाद छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 5 विकेट पर 214 रन बना लिए थे। इस पारी में विकल्प तिवारी ने 53 रन की पारी खेली। बालाजी राव ने 38, यश ने 36 और मो. फैज़ खान 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तर प्रदेश की ओर से रवि सैनी ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। अयान अकरम और कार्तिकेय ने 1-1 विकेट लिया। यह मैच सुंदरपुर, बिहारीगढ़ स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बुधवार को चौथा और अंतिम दिन मैच का नतीजा तय करेगा। मैच संचालन की जिम्मेदारी बीसीसीआई के रेफरी अलिंद नायडू, अंपायर अक्षय जांबलेकर और संदीप वासुदेव चव्हाण निभा रहे हैं। मैनुअल स्कोरिंग प्रशांत चतुर्वेदी और ऑनलाइन स्कोरिंग एसपी सिंह के पास है। वीडियो एनालिस्ट के रूप में ऋषि कपूर और सतीश अवस्थी नियुक्त किए गए हैं। मैच आयोजन में सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड के डायरेक्टर डॉ. सैयद फैसल, एसडीसीए चेयरमैन मोहम्मद अकरम, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान सहित पाली कालड़ा, अमर गुप्ता, साजिद उमर, महेश शर्मा, विनय कुमार, आमिर कुरैशी, भावना तोमर, तनवीर खान जैसे कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहयोग दिया।


https://ift.tt/RSmxdLs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *