बुलंदशहर के नया गांव चांदपुर में एक घर में चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया। सगाई समारोह से लौटे परिजनों ने घर का ताला टूटा और दरवाजा खुला देखा, जिसके बाद वे भीतर गए और चोर को पकड़ लिया। हालांकि, उसके साथी मौके से भागने में सफल रहे। शीशम वाली गली, नया गांव निवासी मोहन सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर की शाम उनका परिवार एक सगाई कार्यक्रम में गया था और घर बंद था। रात लगभग 11 बजे उनके पिता नंदकिशोर और भतीजा ललित घर लौटे, तो उन्होंने ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर एक युवक छिपा हुआ मिला, जिसे दोनों ने साहस दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी, जिससे उसे चोटें आईं। पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान अभिषेक पुत्र लेखराज, निवासी बिटरा, थाना अगौता के रूप में बताई है। पुलिस जांच में जुटी मोहन सिंह के मुताबिक, आरोपी के पास से एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) और घर के बाहर खड़ी स्कूटी बरामद हुई है। हालांकि, घर से 32 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के अन्य जेवरात और कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामान अभी भी गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। परिजनों ने भीड़ को शांत कराया और आरोपी को बरामद सामान (पाजेब, डीवीआर और स्कूटी) के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद मोहन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर घटना की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार हुए उसके साथियों की पहचान कर उनकी तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/BsO3G68
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply