गोरखपुर की वॉलीबाल खिलाड़ी आकांक्षा पांडेय बुधवार दोपहर चीन के लिए रवाना हो गई हैं। हाल ही उनका सिलेक्शन इंडिया स्कूल वालीबाल टीम में हुआ था। जिसके बाद वे रांची झारखंड में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में शामिल थी। आकांक्षा चीन के शागलू में आयोजित वर्ल्ड वॉलीबाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करेंगी। यह आयोजन 4 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें आकांक्षा अन्य खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देंगी। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए की प्रार्थना आकांक्षा के इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने और वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए गोरखपुर में लगातार प्रार्थना की जा रही है। जिला वालीबाल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र ने बताया- आकांक्षा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रीजनल स्टेडियम में दीप जलाकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। आकांक्षा के चीन के लिया रवाना होने से पहले परिवार ने भी बिछिया स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना की। साथ ही जिले के अन्य वॉलीबॉल खिलाड़ी और पदाधिकारियों ने आकांक्षा को उनके उज्जल भविष्य के लिया शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में जिला वालीबाल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र, शम्भू नाथ तिवारी, श्री कुमार मिश्र, अजय कुमार राय, रवीन्द्र नाथ दुबे, रमेश राय, श्याम नारायण शुक्ला, बृजेश, शिवम, सौरभ मिश्र, राजवीर, रिया, मालविका द्विवेदी, श्रैया सिंह, स्नेहा कुशवाहा, अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच जनार्दन सिंह यादव अन्तर्राष्ट्रीय कुस्ती खिलाडी अक्षरा राव, सुमन मौर्या और अन्य शामिल रहे।
https://ift.tt/nlgr0S1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply