चित्रकूट जनपद में कंप्यूटर कोर्स (सीसीसी) की तीन दिवसीय परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। जिला मुख्यालय के शंकर बाजार स्थित राष्ट्रीय कम्प्यूटर शिक्षा मिशन में आयोजित इन परीक्षाओं में कुल 464 परीक्षार्थियों में से 396 उपस्थित रहे, जबकि 68 अनुपस्थित रहे। परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गईं। संस्थान के प्रबंध निदेशक सुभाष साहू ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए 100 कंप्यूटरों से युक्त अत्याधुनिक ऑनलाइन लैब तैयार की गई थी। परीक्षार्थियों को लैब 1 और लैब 2 में सुव्यवस्थित रूप से बैठाया गया। पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था भी पूरे समय उपलब्ध रही। सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया; बिना मूल आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। पुलिस प्रशासन ने तीनों दिनों तक सहयोग दिया और पूरी परीक्षा अवधि में सतर्कता बनाए रखी। परीक्षाएं प्रतिदिन चार चरणों में संचालित हुईं: पहला बैच सुबह 9:30 से 11:00 बजे, दूसरा 11:30 से 01:00 बजे, तीसरा 2:00 से 3:30 बजे और चौथा शाम 4:00 से 5:30 बजे तक रहा। चित्रकूट मंडल के परीक्षार्थियों ने जनपद में ही परीक्षा देकर राहत महसूस की। विद्यार्थियों ने बताया कि चित्रकूट की भौगोलिक स्थिति के कारण बाहर परीक्षा देने जाने में दिक्कत होती है, लेकिन जिले में परीक्षा आयोजित होने से समय और धन दोनों की बचत होती है और परीक्षा छूटने की आशंका भी नहीं रहती। सीसीसी की ऑनलाइन परीक्षा डॉ. दीपक सिंह (नीलिट, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार) के अधिकृत परीक्षा नियंत्रक और राष्ट्रीय कम्प्यूटर शिक्षा मिशन के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्र साहू के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। इनविजिलेटर के रूप में ज्योति साहू, विनीता सिंह, रिजवाना, आमिर हसन, शारदा प्रसाद मौजूद रहे, जबकि लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार ने तकनीकी सहायता प्रदान की। संस्थान वर्ष 2001 से जिले में संचालित है और बीते 25 वर्षों में चित्रकूट मंडल के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित हो चुका है, जिससे हजारों छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में प्लेसमेंट पा चुके हैं।
https://ift.tt/743fSNp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply