चित्रकूट के बगरेही के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद ट्रक में अचानक आग लग गई। वह धू-धू कर जलने लगा। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही रायपुर थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग में झुलसे दोनों व्यक्तियों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और लगातार प्रयास कर रही हैं। सुरक्षा कारणों से हाईवे पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल ट्रक के डीजल टैंक से टकरा गई। जिससे घर्षण की वजह से आग लग गई। ट्रक में भारी मात्रा में डीजल भरा होने के कारण आग तेजी से फैल गई। फिलहाल पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
https://ift.tt/RakGdrZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply