चित्रकूट जिले की मऊ थाना पुलिस और एसओजी टीम ने धान व्यवसायी से हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि लूट की पूरी साजिश पीड़ित के ट्रैक्टर ड्राइवर विनय सिंह पटेल ने रची थी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1,39,500 रुपए नकद, दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह वारदात 7 दिसंबर की रात को हुई थी। घटना के अनुसार, 7 दिसंबर की रात धान बेचकर कर्वी से लौट रहे व्यापारी जितेंद्र गुप्ता और उनके ड्राइवर विनय सिंह जैसे ही मटियारा नहर पुलिया के पास पहुंचे, तभी तीन-चार युवकों ने ट्रैक्टर की ट्राली पर चढ़कर उनसे मारपीट की। लुटेरे 1,93,000 रुपए नकद और दोनों के मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित जितेंद्र गुप्ता की तहरीर पर मऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और टीमों को तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस जांच में पहला सुराग आरोपी दादू उर्फ रावेन्द्र तिवारी के मोबाइल फोन से मिला। उसकी कॉल डिटेल में ड्राइवर विनय सिंह से वारदात से ठीक पहले कई बार बातचीत सामने आई। सख्ती से पूछताछ करने पर दादू ने कबूल किया कि विनय ने ही उसे बताया था कि जितेंद्र धान बेचकर लगभग 1.90 लाख रुपए ला रहा है और उसे रास्ते में लूटा जा सकता है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने खण्डेहा रोड नहर पुलिया के पास से एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि लूट के बाद सभी आरोपी शुभ ढाबा पहुंचे थे, जहां उन्होंने लूटे गए रुपए आपस में बांट लिए। ड्राइवर विनय सिंह ने अपने रिश्तेदार अजीत सिंह को भी वारदात में मदद के लिए 30,000 रुपए दिए थे।
https://ift.tt/rgSMw6I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply