आगरा पुलिस व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए एक टीचर का हेलमेट लगाकर कार चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअल, उनकी कार के नंबर पर एक चालान कटा है, जोकि हेलमेट न लगाकर टू-व्हीलर चलाने का है। ऐसे में उनका दोबारा चालान न कट जाए, इसलिए अब वे हेलमेट लगाकर कार चला रहे हैं। उनका कहना है कि आम नागरिक नियमों को मानने के अलावा और कर भी क्या सकता है। कार नंबर पर टू-व्हीलर का चालान
ये अजीब-ओ-गरीब चालान कटा है जयपुर हाउस स्थित सिरकी मंडी निवासी गुलशन केन का। पेशे से टीचर हैं। उनके पास एक स्कोडा फाबिया कार है, जिसका नंबर UP80HL3692 है। 26 नवंबर को उनकी कार के इस नंबर पर एक चालान कटा है। जिसमें लिखा है-ड्राइविंग टू-व्हीलर विथआउट हेलमेट। सोमवार को ऑनलाइन उन्होंने ये चालान चेक किया था। इसके बाद वे सोमवार दोपहर को घर से हेलमेट लगाकर कार चलाते हुए निकले। कार की ड्राइविंग सीट पर हेलमेट लगाए टीचर को हर कोई देख रहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस व्यवस्था पर उठाया सवाल
पूछने पर गुलशन केन बताया-वे इसलिए हेलमेट पहनकर कार चला रहे हैं, ताकि दूसरा चालान न कट जाए। आगरा पुलिस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा-मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं। आम आदमी इससे ज्यादा और भी क्या सकता है। उन्होंने बताया-उनका जो चालान कटा है, वह कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए का है। उनका 1100 रुपये का चालान कटा है। उन्होंने कहा-मेरा चालान कटा है तो हेलमेट लगाकर चलना ही पड़ेगा। पुलिस-प्रशासन से अपील की है कि आम नागरिकों की ओर भी थोड़ा देखा जाए।
https://ift.tt/ARgHzhW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply