चांदा में एक युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई के बाद हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शव को गोमती नदी में फेंक दिया। यह घटना शनिवार देर रात आरजे ईशीपुर में हुई, जहाँ अर्टिगा सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान साढापुर गांव निवासी 24 वर्षीय अमन यादव पुत्र रमा शंकर यादव उर्फ मोटू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमन शनिवार रात लखनऊ से लौट रहे अपने चचेरे भाई को लेने चांदा जा रहा था। ईशीपुर अरजो के पास अर्टिगा सवार बदमाशों ने अमन को जबरन रोका और मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश अमन को एक विद्यालय के मैदान में ले गए, जहाँ उसे दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा गया। घटनास्थल पर खून के निशान भी पाए गए हैं। अमन की मौत हो जाने के बाद बदमाशों ने उसके शव को गोमती नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही रातभर कई थानों की पुलिस टीमें बदमाशों और युवक की तलाश में जुटी रहीं। रविवार सुबह अमन का शव प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर घाट पर गोमती नदी में तैरता हुआ मिला। चांदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/82jrtnT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply