महराजगंज। विकास खंड सिसवां के चनकौली ग्रामसभा में सरकारी धन के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और गबन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के एक समूह ने जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है, जिसमें ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव और सचिव/सहायक विकास अधिकारी पर करोड़ों की सरकारी योजनाओं में हेराफेरी कर धन गबन करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी धन के गलत खर्च और विकास कार्यों में भारी अनियमितता के कारण ग्रामसभा का विकास आज भी अधूरा है। उन्होंने दावा किया कि योजनाओं के नाम पर कागजों में कार्य दिखाकर धनराशि निकाल ली गई, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ। इस कथित घोटाले को उजागर करने के लिए ग्रामीणों ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत विवरण मांगा था। इसके लिए उन्होंने ₹20,500 की फीस भी जमा की। हालांकि, सहायक विकास अधिकारी की ओर से पूरी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई और आधी-अधूरी जानकारी देकर वास्तविक तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्रामसभा में हुए सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच किसी बाहरी एवं निष्पक्ष टीम से कराई जाए। साथ ही, दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए सरकारी धन की रिकवरी सुनिश्चित की जाए। शिकायतकर्ताओं में आर्शन निषाद, राज, हरिपाल निषाद, मुकेश, श्रीराम सेनी, बबलू, बैजू चौहान, प्रहलाद, पवन कुमार, गंगेश, रवि धारिया, पिंटू, अखिलेश निषाद, विभीषण और समक्षान गुप्ता शामिल हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए इन गंभीर आरोपों ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या दायर की गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होती है।
https://ift.tt/T3Ma49B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply