चंदौली के काजीपुर गांव स्थित सरकारी शराब ठेके के पास रविवार रात में दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस शुरुआत में इस घटना को सड़क दुर्घटना बता रही थी। लेकिन सीसीटीवी सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामला मारपीट व हत्या का दर्ज कार्रवाई में जुट गयी। पढ़िए पूरा मामला… दरअसल रविवार को गाजीपुर गांव के पास शराब ठेके पर चखना को लेकर दो पक्ष के युवकों में विवाद हुआ था। इस दौरान एक पक्ष के युवक हमलावर हो गए। जिसमें बगही गांव के पीयूष की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पीयूष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराएगा। यह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह उसके साथी का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। 23 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे, पियूष उर्फ छोटू और उसका साथी विनायक सरकारी ठेके पर गया था। इसी दौरान विनय यादव और उसके साथ आए चार–पांच लोग मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने लाठी-डंडों और खाली शराब की बोतलों से दोनों पर हमला कर दिया। जिससे पियूष और उसका साथी विनायक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिता का कहना है कि यह सोची-समझी हत्या की साजिश है। पुलिस ने पहले उन्हें गुमराह किया और घटना को सड़क दुर्घटना बताती रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/uQO6t7Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply