चंदौली पुलिस को वायरल वीडियो में अपशब्द कहने वाला युवक शनिवार को सदर कोतवाली पहुंच गया। युवक को गलती का एहसास होने पर लिखित रूप से इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसके बाद गिड़गिड़ाते हुए छमा याचना की। बताया कि मेरे एक सहयोगी का नाम दरोगा है। जिसका नाम लेकर मैं डांट रहा था। लेकिन इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वीडियो देखने के बाद लोगों ने समझा कि मैं पुलिस के दरोगा को अपशब्द कहा रहा हूं। आपको बता दें कि 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नगर के धरौली ऑटो स्टैंड पर एक युवक दरोगा को अपशब्द बोल रहा था। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी उदित नारायन सिंह उर्फ महादेव को हिरासत में ले लिया और संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। इसके बाद शनिवार को जमानत कराने के बाद आरोपी महादेव प्रार्थना पत्र लेकर सीधे सदर कोतवाली पहुंच गया। महादेव ने इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव को लिखित माफीनामा देने के साथ ही हाथ जोड़कर मांफी मांगा। उसने पुलिस के लोगों को भरोसा दिया कि वायरल वीडियो में उसने दरोगा नाम के व्यक्ति को कुछ बोला था। जबकि इस मामले से पुलिस विभाग के किसी कर्मचारी से जोड़कर देखना उचित नहीं हैं। उसने कहा कि हमेशा कानून व्यवस्था में विश्वास रखता है और आगे भी कानून व्यवस्था का पूरा पालन करेंगा। इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव ने आरोपी को हिदायत दिया कि भविष्य में ऐसा मामला सामने आया तो उसके खिलाफ पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
https://ift.tt/1citmh9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply