चंडीगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह से पूछताछ के बाद बड़ौत के एक स्टोर पर छापा मारा। जांच में खुलासा हुआ कि यह स्टोर नशे और नींद की प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई का मुख्य केंद्र था। पुलिस ने बृहस्पतिवार रात इस स्टोर को सील कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही स्टोर संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया था। बाद में, चंडीगढ़ पुलिस ने स्थानीय कोतवाली पुलिस की मदद से स्टोर खुलवाया। तलाशी के दौरान ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम सहित कई प्रतिबंधित दवाइयां और संदिग्ध बिल बरामद हुए। इसके बाद स्टोर को सील कर उस पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने खुलासा किया कि बड़ौत स्थित यह स्टोर चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और अन्य शहरों में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई का एक प्रमुख केंद्र था। स्थानीय निवासियों अखलाक, सलीम और नफीस ने बताया कि यह अवैध कारोबार पिछले एक साल से चल रहा था। हालांकि, बागपत के ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। चंडीगढ़ पुलिस के जांच अधिकारी कर्मवीर ने जानकारी दी कि गिरफ्तारियों और बरामदगी के आधार पर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बागपत के ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ पुलिस द्वारा स्टोर को सील करने और नोटिस चस्पा करने की सूचना मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और चंडीगढ़ पुलिस ही इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। बड़ौत कैमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पंवार ने पुष्टि की कि सील किए गए स्टोर से ट्रामाडोल सहित अन्य प्रतिबंधित दवाइयां और संदिग्ध बिल जब्त किए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़ौत में नशे का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।
https://ift.tt/3IAdEs0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply