कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मऊ जिले में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने घोसी उपचुनाव और बिहार चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। पत्रकारों ने मंत्री राजभर से बिहार चुनाव में उनकी पार्टी को मिली ‘असफलता’ पर सवाल किया। जवाब में राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी को असफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पहली बार में 54 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए और जहां पर्चे खारिज हुए, वहां निर्दलीयों को समर्थन दिया गया। इस चुनाव में पार्टी को कुल 2 लाख 42 हजार वोट मिले, जिसे उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताया। घोसी विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद अब 2027 विधानसभा चुनाव से पहले तीसरी बार उपचुनाव होने की संभावना है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से इस संभावित उपचुनाव की रणनीति के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने एक ग्रामीण कहावत का इस्तेमाल करते हुए कहा, “खोंखी आवे सवेरे…., सं..झे…मुंह बावे” (खांसी सुबह आए और जम्हाई शाम को)। उन्होंने इस कहावत के साथ आगे कोई टिप्पणी नहीं की। अपने देहाती बोल-वचनों के लिए प्रसिद्ध राजभर का यह बयान, जो आमतौर पर हर चुनाव में मुखर दावेदारी करते रहे हैं, इस बार सीधे जवाब देने से बचने का संकेत देता है।
https://ift.tt/HADejXL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply