पानीपत-शामली हाईवे पर सड़क दुर्घटना में घायल एक नीलगाय को 16 घंटे से उपचार न मिलने पर गौसेवक निशु शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वे मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करेंगे। निशु शर्मा के अनुसार, रविवार देर रात पानीपत-शामली हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में उसके दोनों पिछले पैर टूट गए, जिससे वह दर्द से तड़प रही है। घटना की सूचना मिलते ही निशु शर्मा ने तत्काल वन विभाग के वन्यजीव प्रभारी, रेंज अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया। हालांकि, किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया और न ही कोई टीम मौके पर पहुंची। सोमवार सुबह से लगातार प्रयासों के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों ने बात करने से इनकार कर दिया। निशु शर्मा ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘पशु भी जीव हैं, उनके दर्द को अनदेखा करना अमानवीय है। वन विभाग का काम वन्यजीवों की रक्षा करना है, लेकिन अधिकारी फोन तक उठाने को तैयार नहीं। यह सरासर लापरवाही और कर्तव्य की अवहेलना है।’ अपनी मांगों को लेकर निशु शर्मा ने कड़ा अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि बुधवार को वे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चप्पल और गर्म कपड़े त्याग देंगे तथा नंगे पांव धरने पर बैठेंगे। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो जाती। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि लापरवाह अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए और घायल नीलगाय का तत्काल इलाज सुनिश्चित किया जाए। निशु शर्मा इससे पहले भी कई बार घायल गौवंश और अन्य वन्यजीवों को बचाने के लिए सक्रिय रहे हैं।
https://ift.tt/r0iwIp1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply