शामली के कांधला थाना क्षेत्र के आल्दी गांव में रविवार रात एक परिवार और उनके रिश्तेदारों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को कांधला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कांधला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। शादी के बाद घर लौटे थे परिवार के सदस्य जानकारी के अनुसार, आल्दी गांव निवासी रोहताश के घर शादी समारोह संपन्न होने के बाद परिवार और रिश्तेदार शाम को घर में आराम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने कथित तौर पर घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में 15 वर्षीय अनुज, सनुज, साक्षी, रुचि सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को पहले कांधला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती साक्षी और अनुज ने बताया कि वे हमलावरों के खिलाफ कांधला थाने में शिकायत दे चुके हैं। उनका आरोप है कि कांधला पुलिस ने न तो शिकायत पर कार्रवाई की और न ही जिला अस्पताल आकर उनका बयान दर्ज किया। पीड़ितों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/KERUZ0j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply