सेंट्रल नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी/छिनैती के 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करने में सफलता मिली। पुलिस टीम ने हबीबपुर बिजलीघर के पास से आबिद पुत्र नसरुद्दीन सैफी, राजन पुत्र वीरपाल और अभिषेक पुत्र संतोष पाल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सुनसान जगहों पर लोगों को डरा-धमकाकर मोबाइल फोन छीन लेता था। गिरफ्तार आरोपियों में आबिद गौतमबुद्धनगर का निवासी है, जबकि राजन और अभिषेक उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिसरख क्षेत्र में रह रहे थे। आरोपियों के पास से 03 अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये चाकू राहगीरों को डराने-धमकाने और विरोध करने पर हमला करने के इरादे से रखे जाते थे। गिरोह छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने और तेजी से भागने के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता था। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/Ym3Z0QR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply