ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त, एक अवैध चाकू और फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई हैं। पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए इन तीनों आरोपियों को स्पेक्ट्रम कॉलेज के पीछे एक कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गिरोह के खिलाफ लंबे समय से चल रही जांच का हिस्सा थी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा पार्किंग स्थलों से दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे या उनके पुर्जों को अलग-अलग करके बाजार में अवैध रूप से बेचते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र उपेंद्र, करीम खान उर्फ गुल्ला पुत्र सलीम खान और प्रिंस पुत्र सरवन के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि ये चोर चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। इनके आपराधिक इतिहास की जांच करने पर पता चला कि गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ चोरी और अन्य अपराधों के कई गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/F3UVnOp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply