अम्बेडकरनगर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्रों में खराब नेटवर्क एक बड़ी बाधा बन रहा है। इसके बावजूद, जिले में आठ हजार से अधिक लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सोलर पैनल लगवाए हैं।खराब नेटवर्क के कारण कई आवेदक अपना फॉर्म पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शहरी इलाकों तक जाना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। लोग बिजली बिलों से बचने और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए इस योजना में तेजी से रुचि दिखा रहे हैं। एक स्थानीय उपभोक्ता ने कहा कि योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार के साथ-साथ नेटवर्क समस्या को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाना चाहिए। सोलर पैनल लगाने में पावर कॉर्पोरेशन की मुख्य भूमिका होती है, लेकिन आरोप है कि अधिकारियों और कर्मचारियों से उपभोक्ताओं को पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पाता है। इससे लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। आज के दौर में सोलर पैनल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ा सहारा बन चुके हैं, जहां बिजली की आपूर्ति अक्सर बाधित रहती है। बिजली की कमी से कई दैनिक कार्य प्रभावित होते हैं, जिसके चलते लोग तेजी से सोलर पैनल अपनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
https://ift.tt/pqlEZ0j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply